फाइनल के लिए समरसेट से भिड़ेगी मुंबई - Zee News हिंदी

फाइनल के लिए समरसेट से भिड़ेगी मुंबई

चेन्नई. चैम्पियंस लीग टी-20 टूर्नामेंट के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में इंडियन प्रीमियर लीग, आईपीएल फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस और इंग्लिश काउंटी क्लब समरसेट की टीमें आमने-सामने होंगी. अपने ग्रुप में दोनों टीमों ने शानदार प्रदर्शन किया है.

 

मुंबई इंडियंस ने कुल चार मैच खेले जिनमें उसे दो में जीत मिली जबकि एक में उसे हार का सामना करना पड़ा. इसके अलावा एक मुकाबला बारिश के कारण रद्द हो गया. वहीं समर सेट चार मैचों में से दो जीते है जबकि एक मुकाबले में उसे हार झेलनी पड़ी है वहीं एक मुकाबला बारिश के कारण रद्द रहा था.

 

पांच अंकों के साथ मुंबई की टीम ग्रुप-ए में दूसरे स्थान पर रही. जबकि रन रेट आधार पर पांच अंकों के साथ समरसेट टीम ग्रुप-बी में शीर्ष पर रही.

 

समरसेट ने कोलकाता नाइट राइडर्स और दक्षिण अफ्रीका की वॉरियर्स टीम को हराया था जबकि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के हाथों उसे हार झेलन पड़ी थी वहीं साउथ आस्ट्रेलिया रेडबैक्स के खिलाफ खेला जाने वाला मुकाबला बारिश के कारण रद्द हो गया था.



 

मुंबई को अपने सलामी बल्लेबाज आइडेन ब्लीजार्ड और सरुल कंवर से तेज शुरुआत दिलाने की उम्मीद होगी जबकि अम्बाती रायडू, हरफनमौला जेम्स फ्रेंकलिन, केरोन पोलार्ड और एंड्रयू सायमंड्स मध्यक्रम की जिम्मेदारी सम्भालेंगे. गेंदबाजी में लसिथ मलिंगा, अबू नेचिम अहमद और यजुवेंद्र सिंह तेज आक्रमण सम्भालेंगे वहीं स्पिन की जिम्मेदारी कार्यवाहक कप्तान हरभजन सिह के कंधों पर होगा.

 

वहीं समरसेट की बल्लेबाजी पीटर ट्रेगो, क्रेग कीसवेटर, रुएल्फ वान डेर मर्वे, जेम्स हिल्डेथ और जोस बटलर संभालेंगे. गेंदबाजी की जिम्मेदारी स्वयं अल्फांसो थॉमस और स्टीव किर्बी के हाथों में होगा और स्पिन की जिम्मेदारी मुरली कार्तिक संभाल रहे हैं.

First Published: Saturday, October 8, 2011, 12:44

comments powered by Disqus