Last Updated: Saturday, March 17, 2012, 18:33
इंडियन वेल्स (अमेरिका) : भारत की सानिया मिर्जा और रूस की एलेना वेस्नीना की जोड़ी भी फाइनल में पहुंच गई है। फाइनल में पहुंचने के लिए इस जोड़ी को कड़ी मेहनत करनी पड़ी। सानिया और वेस्नीना की जोड़ी ने चेक गणराज्य की आंद्रिया हलावाकोवा और लूसी हराडेका की जोड़ी को सेमीफाइनल मुकाबले में 5-7, 7-5, (10-3) से पराजित किया। इस मुकाबले को जीतने में भारत-रूस जोड़ी को एक घंटे 45 मिनट का समय लगा।
इस जोड़ी का अब फाइनल में पहली वरीयता प्राप्त जोड़ी लिजेल हूबर और लिसा रेमंड की जोड़ी से मुकाबला होगा। हूबर और रेमंड की जोड़ी ने दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में चेक गणराज्य की इवेटा बेनेसोवा और बारबोरा ज्हालावोवा स्ट्रीकोवा को पराजित किया। इससे पहले बुधवार को खेले गए क्वार्टर फाइनल मुकाबले में सानिया और वेस्नीना की दूसरी वरीयता प्राप्त जोड़ी ने वाइल्ड कार्ड के जरिए प्रवेश करने वाली अर्जेटीना की जिसेला डूल्को और पाओला सुआरेज की जोड़ी को 6-2, 6-3 से पराजित किया था।
(एजेंसी)
First Published: Sunday, March 18, 2012, 00:07