Last Updated: Saturday, March 31, 2012, 04:46
मियामी: विश्व के सर्वोच्च वरीयता प्राप्त सर्बियाई टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविक ने अपने जीत के क्रम को बरकरार रखते हुए सोनी एरिक्सन ओपन टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश कर लिया है। पेशेवर टेनिस संघ (एटीपी) की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक, शुक्रवार को खेले गए पुरुषों की एकल स्पर्धा के सेमीफाइनल मुकाबले में जोकोविक ने 21वीं वरीयता प्राप्त अर्जेटीना के जुआन मोनाको को 6-0, 7-6(5) से पराजित किया।
फाइनल में जोकोविक का सामना विश्व के चौथी वरीयता प्राप्त ब्रिटेन के एंडी मरे से होगा। एक अन्य सेमीफाइनल मुकाबला मरे और स्पेन के राफेल नडाल के बीच में खेला जाना था लेकिन घुटने में तकलीफ के कारण नडाल कोर्ट पर नहीं उतर सके। इस प्रकार मरे को वॉकओवर मिल गया और वह आसानी से फाइनल में पहुंच गए।
(एजेंसी)
First Published: Saturday, March 31, 2012, 11:41