Last Updated: Tuesday, July 2, 2013, 18:59

नई दिल्ली : भारत की महिला और पुरुष कबड्डी टीम ने अपना विजय अभियान जारी रखते हुए कोरिया के इंचियोन में चल रहे चौथे एशियाई इंडोर एवं मार्शल आर्ट्स खेलों के फाइनल में जगह बनायी।
भारतीय खिलाड़ी इन खेलों में आईओसी के खिलाड़ियों के रूप में भाग ले रहे हैं। भारत ने पुरुष वर्ग के राउंड रोबिन लीग में अपने आखिर मैच में ईरान को 41-28 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। भारतीय टीम शुरू से ही हावी हो गयी और उसने ईरान को वापसी का कोई मौका नहीं दिया।
भारतीय महिला टीम ने सेमीफाइनल में थाईलैंड को 79-29 से करारी शिकस्त दी। भारत दोनों वर्गों के फाइनल में कल ईरान से भिड़ेगा। ईरान पुरुष वर्ग के लीग में दूसरे स्थान पर रहा जबकि महिलाओं के सेमीफाइनल में उसने दक्षिण कोरिया को 55-29 से हराया। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, July 2, 2013, 18:59