Last Updated: Tuesday, November 6, 2012, 13:04

कराची : भारत और दक्षिण अफ्रीका के आगामी दौरों से पूर्व फार्म हासिल करने की कवायद में जुटे पाकिस्तान के आक्रामक आलराउंडर शाहिद अफरीदी ने दो साल बाद प्रथम श्रेणी क्रिकेट खेलने का फैसला किया है।
अफरीदी देश के शीर्ष प्रथम श्रेणी टूर्नामेंट में हबीब बैंक का प्रतिनिधित्व करेंगे। हबीब बैंक के सीनियर अधिकारी ने कहा कि इस आलराउंडर ने प्रथम श्रेणी टूर्नामेंट के लिए उन्हें टीम में शामिल करने के लिए कहा है। अधिकारी ने कहा कि शुरूआत में हमने 20 सदस्यीय टीम में उसका नाम नहीं भेजा था क्योंकि वह पिछली बार प्रथम श्रेणी मैचों में 2010 में खेला था। लेकिन अब हमने क्रिकेट बोर्ड से विशेष स्वीकृति मांगी है कि वह टीम में हमें बायें हाथ के स्पिनर अब्दुल रहमान की जगह अफरीदी को शामिल करने दे।
उन्होंने कहा कि पहले रहमान का नाम टीम में शामिल किया गया था लेकिन बाद में इसे हटा दिया गया जब इंग्लैंड में डोप परीक्षण में विफल रहने पर इस स्पिनर को निलंबित कर दिया गया था। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, November 6, 2012, 13:04