Last Updated: Sunday, August 21, 2011, 07:17

ग्रेटर नोएडा। देश में पहली बार 30 अक्टूबर को ग्रेटर नोएडा के बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट में होने वाली इंडियन फार्मूला वन ग्रां प्री रेस की टिकटों की बिक्री शनिवार को शुरू हो गया. शुरूआत के तीन घंटे के अंदर हीं एक करोड़ रुपये कीमत की टिकटें बिक गयीं.
एयरटेल इंडियन फार्मूला वन ग्रां प्री रेस का प्रायेजक बना है इसलिए इस रेस को एअरटेल इंडियन ग्रां पी नाम दिया गया है.
इंडियन ग्रां प्री रेस के लिये टिकटिंग वेबसाइट बुकमाईशोडाटकाम की शनिवार को जारी विज्ञप्ति के अनुसार रेस के लिये अपराह्न् साढ़े बारह बजे टिकट बिक्री की शुरूआत हुयी और तीन घंटे के अंदर विभिन्न क्षेणियों की ढ़ाई हजार टिकटें बिकीं जिनकी कुल कीमत एक करोड़ रुपये है. टिकटों की कीमत 2,500 से 35,000 रुपये के बीच रखी गई है.
जेपी स्पोटर्स इंटरनेशनल के प्रबंध निदेशक और देश में पहला फार्मूला वन के सर्किट को तैयार करवाने वाले वाले समीर गौड़ ने यहां भारत के पहले फार्मूला वन ड्राइवर नारायण कार्तिकेयन और करण चंडोक को 28 से 30 अक्तूबर तक तीन दिन तक चलने वाली इस कार रेस के टिकट सौंपे. इसके साथ ही इस ग्रां प्री की आन लाइट टिकटों की बिक्री की शुरुआत भी हो गई.
सवा लाख दर्शकों की क्षमता वाले इस सर्किट पर इस दौड़ को देखने के लिए बॉलीवुड सितारों के अलावा अंतरराष्ट्रीय हस्तियों के आने की संभावना है. समीर गौड़ ने बताया कि 55 कारपोरेट बाक्स के अलावा सबसे मंहगा टिकट 35 हजार और सबके कम का टिकट 2.5 हजार रुपये रखा गया है. इसके अलावा 6, 8 और 12.5 हजार के टिकटों का वर्ग भी रखा गया है.
इल सर्किट में कुल 16 मोड़ है और इसकी कुल लम्बाई 5000 मीटर से ज्यादा है. इस सर्किट को जर्मनी के आर्किटेक्ट हरमन तिलके की देखरेख में तैयार किया जा रहा है जिसने मलेशिया, चीन, अमेरिका, यूएई और कोरिया में ऐसे ट्रैक बनाए हैं. फार्मूला वन कार रेस आयोजित करने वाली अंतरराष्ट्रीय मोटर स्पोटर्स, एफआईए के अधिकारी सितंबर में इस सर्किट का निरीक्षण करने आऐंगे.
First Published: Sunday, August 21, 2011, 12:55