Last Updated: Friday, September 28, 2012, 14:28
लंदन : सात बार के फार्मूला वन चैम्पियन जर्मनी के माइकल शूमाकर दूसरी बार एफ-1 सर्किट छोड़ने वाले हैं। मसिर्डीज टीम ने संकेत दिए हैं कि शूमाकर के संन्यास के बाद वह मैक्लॉरेन टीम के चालक लुइस हेमिल्टन के साथ करार करेगी।
शूमाकर ने 2009 में एफ-1 सर्किट में वापसी की थी लेकिन वह कुछ खास कमाल नहीं कर सके। समाचार पत्र `डेली मेल` के मुताबिक ऐसा माना जा रहा है कि शूमाकर शुक्रवार को ही स्टटगार्ट में अपने संन्यास की घोषणा करेंगे।
पत्र के मुताबिक शूमाकर की जगह हेमिल्टन को मसिर्डीज कार की सीट सौंपी जाएगी लेकिन हेमिल्टन इस सम्बंध में अंतिम फैसला जापान ग्रां पी के बाद ही करेंगे। ऐसा कहा जा रहा कि हेमिल्टन ने इस बारे में सकारात्मक संकेत दिए हैं। (एजेंसी)
First Published: Friday, September 28, 2012, 14:28