फार्मूला वन ट्रैक पर भारतीय क्रिकेटरों का दमखम

फार्मूला वन ट्रैक पर भारतीय क्रिकेटरों का दमखम

फार्मूला वन ट्रैक पर भारतीय क्रिकेटरों का दमखमग्रेटर नोएडा : आस्ट्रेलिया से श्रृंखला में मिली जीत का जश्न मनाते हुए कप्तान महेंद्र सिंह धोनी समेत भारत के छह क्रिकेटरों ने देश के एकमात्र फार्मूला वन ट्रैक बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट पर ड्राइव किया ।

धोनी ने 5.14 किलोमीटर लंबे सर्किट पर अपनी ‘एक्स 132 हेलकैट’ चलाई जो उन्होंने पिछले साल खरीदी थी । अपने बाइक शौक के लिये मशहूर धोनी एफआईएम सुपरस्पोर्ट विश्व चैम्पियनशिप में एक टीम के भी मालिक हैं । पहली इंडियन ग्रां प्री 2011 को हरी झंडी दिखाने वाले चैम्पियन बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने टैक्सी की सवारी का मजा लिया । बीआईसी अधिकारियों ने सर्किट पर उन्हें घुमाया ।

तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा अपनी ऑडी आरएक्स फाइव लाये थे जबकि बल्लेबाज विराट कोहली ने स्पोर्ट्स कार चलाई ।

स्पिनर प्रज्ञान ओझा ने धोनी की बाइक और ईशांत की कार चलाई । अजिंक्य रहाणे ने भी ड्राइविंग का मजा लिया । पहली बार बीआईसी पर आये धोनी ने कहा कि यह अद्भुत अनुभव था । मैं यहां देर से आया हूं लेकिन मैं यहां सुपर स्पोर्ट्स सीरिज रेसिंग के दौरान आउंगा । अगली बार मैं यहां स्पोर्ट्स बाइक लेकर आउंगा ।’ कोहली ने कहा कि यह सबसे अच्छे अनुभव में से एक था । मैने कभी इतनी तेज कार नहीं चलाई । (एजेंसी)

First Published: Monday, March 25, 2013, 15:27

comments powered by Disqus