Last Updated: Friday, August 30, 2013, 23:54
ज़ी मीडिया ब्यूरो/संजीव कुमार दुबेसाउथएम्प्टन: ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज आरॉन फिंच सुर्खियों में है। ट्वंटी-20 में सबसे ज्यादा व्यक्तिगत स्कोर बनाकर टीम को इंग्लैंड के खिलाफ 39 रनों की जीत दर्ज करने में उन्होंने बड़ी भागीदारी निभाई। ओपनर फिंच ने महज 63 गेंदों में 156 रन बनाए। इस तरह फिंच ने इस मैच में टी20 का दूसरा सबसे तेज शतक भी जड़ा। फिंच ने महज 47 गेंदों में 100 रन पूरे किए। फिंच से पहले दक्षिण अफ्रीका के रिचर्ड लेवी ने 45 गेंदों में शतक जमाया था।
फिंच ने इस स्कोर को बनाने के लिए 11 चौके और 14 छक्के जमाए। मैदान पर फिंच की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी ने इंग्लैंड के गेंदबाजों के पसीने छुड़ा दिए । फिंच ने अपनी इस पारी के दौरान ट्वंटी-20 मैचों में सबसे अधिक 13 छक्के लगाने के रिचर्ड लेवी का रिकॉर्ड तोड़ दिया। लेवी ने 2012 में न्यूजीलैंड के खिलाफ 117 रनों की नाबाद पारी के दौरान यह कारनामा किया था।
First Published: Friday, August 30, 2013, 19:41