Last Updated: Thursday, November 15, 2012, 09:24

कोलंबो : खेल मंत्री महिंदानंदा अलुथगामगे चाहते हैं कि श्रीलंका क्रिकेट राष्ट्रीय क्रिकेट टीम से जुड़े मैच फिक्सिंग के आरोपों की जांच करे। ब्रिटेन के पत्रकार एड हाकिन्स ने हाल में अपनी किताब में फिक्सिंग का दावा किया है।
मंत्रालय के प्रवक्ता हष्रा बी अबेयकून ने कहा कि अलुथगामगे चाहते हैं कि मीडिया में आ रही खबरों की जांच हो और उन्हें पूरी जानकारी दी जाए।
हाकिन्स ने अपनी किताब में लिखा है कि एक सट्टेबाज ने उनसे कहा था कि कार्डिफ में 2011 में इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच खेला गया पहला टेस्ट फिक्स था।
पहली पारी में 400 रन बनाने वाली श्रीलंका की टीम दूसरी पारी में दो घंटे में सिमट गई जिससे इंग्लैंड ने पारी के अंतर से जीत दर्ज की। (एजेंसी)
First Published: Thursday, November 15, 2012, 09:24