Last Updated: Wednesday, October 10, 2012, 13:53

दुबई : अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने टीवी स्टिंग में पकड़े गए छह अंपायरों को जांच पूरी होने तक आज निलंबित कर दिया। उन पर आरोप है कि वे टी20 मैच फिक्स करने के लिये राजी हो गए थे ।
आईसीसी ने एक बयान में कहा ,‘अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद और उसके सभी पूर्णकालिक सदस्य बोर्ड इस बात पर राजी हो गए कि जांच पूरी होने तक इंडिया टीवी के स्टिंग आपरेशन में पकड़े गए किसी भी अंपायर को घरेलू या अंतरराष्ट्रीय मैच की अंपायरिंग नहीं करने दी जायेगी ।’’ इसमें कहा गया ,‘इसमें दिखाये गए अंपायरों का आईसीसी से करार नहीं है। उनकी नियुक्ति करने वाले बोर्ड खुद मामले की जांच करेंगे ।’ चैनल की वीडियो क्लिप्स में दिखाया गया था कि अंपायर पैसे की एवज में कुछ फैसले देने के लिये तैयार हो गए थे ।
श्रीलंका क्रिकेट के मुख्य कार्यकारी अजित जयशेखरा ने कहा कि वे स्टिंग आपरेशन के टेप पर गौर कर रहे हैं । उन्होंने कहा कि स्थानीय भ्रष्टाचार निरोधक ईकाई इस मामले में आईसीसी के साथ काम करेगी ।
स्टिंग में दिखाये गए छह अंपायरों में पाकिस्तान के नदीम गौरी और अनीस सिद्दीकी, बांग्लादेश के नादिर शाह, श्रीलंका के गामिनी दिसानायके, मौरिस विंस्टन और सागरा गालागे शामिल हैं ।
सभी अंपायरों ने अपने पर लगाये गए आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि चैनल ने उन्हें फंसाया है । वहीं इंडिया टीवी के चेयरमैन और मुख्य संपादक रजत शर्मा ने कहा कि वह टेप की प्रामाणिकता सिद्ध करने के लिये किसी भी जांच के लिये तैयार हैं ।
शर्मा ने कहा कि अंपायर ‘आपराधिक’ काम करने को तैयार हो गए थे जो क्रिकेट के लिये ठीक नहीं है । चैनल के अनुसार शाह ‘आउट’ या ‘नाट आउट’ जैसे फैसले देने को तैयार हो गए थे । उन्होंने 40 से अधिक वनडे और छह टेस्ट में टीवी अंपायर की और तीन टेस्ट में रिजर्व अंपायर की भूमिका निभाई है ।
गौरी टीम इंडिया की मदद करने को तैयार हो गए थे । वह 43 वनडे, 14 टेस्ट और चार टी20 मैचों में अंपायरिंग कर चुके हैं । (एजेंसी)
First Published: Wednesday, October 10, 2012, 13:53