फिक्सिंग के दोषियों पर पाक में भी मामला - Zee News हिंदी

फिक्सिंग के दोषियों पर पाक में भी मामला



लाहौर : पाकिस्तान की एक अदालत ने अधिकारियों को आदेश दिया कि वे पूर्व क्रिकेट कप्तान सलमान बट्ट और दो अन्य क्रिकेटरों के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज करें।

 

इन क्रिकेटरों को ब्रिटेन की एक अदालत ने भ्रष्टाचार और स्पॉट फिक्सिंग के आरोप में दोषी ठहराया है। क्रिकेट के इतिहास में पहली बार किसी खिलाड़ी को जेल की सजा सुनाए जान के बाद से हीं पाकिस्तान में यह बात कहीं जा रही थी।

 

लाहौर की अतिरिक्त जिला एवं सत्र अदालत ने वकील मुहम्मद जुबेर बुलकान की ओर से दायर आवेदन पर यह आदेश दिया। उन्होंने न्यायाधीश से कहा था कि वह अधिकारियों को स्पॉट फिक्सिंग में शामिल पाकिस्तानी क्रिकेटरों के खिलाफ मामला दर्ज करने का निर्देश दें।  (एजेंसी)

First Published: Friday, November 4, 2011, 13:25

comments powered by Disqus