फिक्सिंग प्रकरण: अंपायर गौरी ने स्टिंग को बताया फर्जी

फिक्सिंग प्रकरण: अंपायर गौरी ने स्टिंग को बताया फर्जी

फिक्सिंग प्रकरण: अंपायर गौरी ने स्टिंग को बताया फर्जीलाहौर : अंपायरों के फिक्सिंग में लिप्त होने का दावा करने वाले एक टीवी स्टिंग आपरेशन को फर्जी बताते हुए पाकिस्तानी अंपायर नदीम गौरी चैनल के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की योजना बना रहे हैं। वहीं पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने कहा कि वह नतीजों तक पहुंचने में हड़बड़ी नहीं करेंगे।

गौरी और पाकिस्तान के अनीसुर रहमान के अलावा बांग्लादेश और श्रीलंका के चार अन्य अंपायरों को एक भारतीय समाचार चैनल ने स्टिंग आपरेशन में फिक्सिंग के लिये रजामंदी जताते दिखाया। गौरी को क्रिकेट में अंपायरों द्वारा भ्रष्टाचार के बारे में स्काइपे पर बोलते दिखाया है। उन्होंने हालांकि इन आरोपों को खारिज करते हुए वीडियो को फर्जी बताया।

गौरी ने पत्रकारों से कहा कि उसने श्रीलंका प्रीमियर लीग में अंपायरिंग के बारे में अंडरकवर रिपोर्टर से बात की, जिसने खुद को खेल प्रबंधन कंपनी का प्रतिनिधि बताया था। उन्होंने कहा कि मैने उसे बार बार कहा कि ऐसे मसलों में फोन पर बात नहीं की जाती है। गौरी ने कहा कि वीडियो फर्जी है और चैनल ने उसे तोड़ मरोड़कर पेश किया है। उन्होंने कहा कि वह पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अधिकारियों से मिलकर अपना पक्ष रख चुके हैं। उन्होंने कहा कि बोर्ड की जांच पूरी होने के बाद मैं कानूनी कार्रवाई करूंगा। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, October 10, 2012, 11:54

comments powered by Disqus