फिट हुए मनोज तिवारी, चयन के लिए उपलब्ध

फिट हुए मनोज तिवारी, चयन के लिए उपलब्ध

नई दिल्ली : भारतीय बल्लेबाज मनोज तिवारी का कहना है कि वह कमर के दर्द से पूरी तरह से उबर चुके हैं और इंग्लैंड के खिलाफ चल रही पांच मैचों की श्रृंखला के अंतिम दो एकदिवसीय के लिए भारतीय टीम में चयन के लिए उपलब्ध हैं। तिवारी को कमर में दर्द के चलते करीब एक महीने तक क्रिकेट से दूर रहना पड़ा। उनकी फिटनेस रिपोर्ट चयनकर्ताओं की बैठक से पहले उनके पास पहुंचने की उम्मीद है।

वह गत दिसम्बर में राजकोट में सौराष्ट्र के खिलाफ रणजी ट्राफी मैच में बंगाल के लिए बल्लेबाजी करते हुए चोटिल हो गए थे, जिसके बाद उन्हें छह हफ्तों के लिए क्रिकेट से आराम दिया गया था।

एक वेबसाइट के अनुसार तिवारी ने कहा कि मैं खुद को चयन के लिए फिट महसूस कर रहा हूं और मैंने अपना स्वास्थ्य लाभ कार्यक्रम भी सफलतापूर्वक पूरा किया है। उन्होंने कहा कि फिजियो और ट्रेनर मेरे स्वास्थ्य लाभ से संतुष्ट हैं और मैं वास्तव में उम्मीद से ज्यादा जल्दी चोट से उबर रहा था। उन्होंने मेरी फिटनेस रिपोर्ट कल चयनकर्ताओं को भेज दी होगी।
गौरतलब है कि तिवारी को क्रिसमस से पहले इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए दो ट्वेंटी-20 मैचों के लिए भी सम्भावितों में शामिल किया गया था, लेकिन वह चोट की वजह से उपलब्ध नहीं हो सके थे। इसी वजह से उन्हें पाकिस्तान के खिलाफ खेली गई तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला के लिए भी टीम में शामिल नहीं किया गया। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, January 16, 2013, 15:54

comments powered by Disqus