फिर सच साबित हुई वार्न की भविष्यवाणी

फिर सच साबित हुई वार्न की भविष्यवाणी

फिर सच साबित हुई वार्न की भविष्यवाणी नई दिल्ली : अपनी भविष्यवाणी को लेकर इससे पहले परेशानी में फंसने वाले आस्ट्रेलिया के दिग्गज लेग स्पिनर शेन वार्न ने आज फिर से भविष्यवाणी की जो काफी हद तक सच भी साबित हुई। भारत और आस्ट्रेलिया के बीच चौथे और अंतिम टेस्ट मैच में कमेंट्री कर रहे वार्न ने भविष्यवाणी की थी कि आस्ट्रेलिया दूसरी पारी में 157 रन बनाएगा।

संयोग से आस्ट्रेलिया ने नौ विकेट 157 रन पर गंवा दिये थे और बाद में टीम 164 रन ही बना पायी। वार्न ने इससे पहले विश्व कप 2011 के दौरान भारत और इंग्लैंड के बीच बेंगलूर में खेले गये मैच के टाई समाप्त होने की भविष्यवाणी की थी। यह मैच वास्तव में टाई छूटा और तब वार्न की भविष्यवाणी को संदेह की नजर से देखा जाने लगा था। आईसीसी ने भी तब उनकी इस भविष्यवाणी पर गौर किया था। (एजेंसी)

First Published: Sunday, March 24, 2013, 16:41

comments powered by Disqus