Last Updated: Thursday, February 28, 2013, 19:19

नई दिल्ली : सहारा फोर्स इंडिया ने फार्मूला वन 2013 सत्र के लिए एड्रियन सुटिल को फिर से अपने ड्राइवरों की सूची से जोड़कर पिछले कई महीने से चल रही अटकलबाजियों पर विराम लगा दिया। सुटिल के आने से फोर्स इंडिया की ड्राइवर लाइनअप भी पूरी हो गई। इससे यह भी साफ हो गया है कि इस सत्र में एफ वन ग्रिड पर कोई भारतीय ड्राइवर नजर नहीं आएगा।
नारायण कार्तिकेयन की नजरें भी इस सीट पर लगी थी लेकिन वह चूक गए। कार्तिकेयन ने 2012 में हिस्पेनिया की तरफ से भाग लिया था लेकिन स्पेनिश टीम इस महंगे खेल से हट गयी जिसके कारण भारतीय ड्राइवर नयी टीम की खोज में जुट गया था। ब्रिटेन के पाल डि रेस्टा पहले से ही फोर्स इंडिया से जुड़े हुए थे और सुटिल के आने से उसकी ड्राइविंग लाइनअप पूरी हो गई। जुलेस बियान्ची पहले की तरह रिजर्व ड्राइवर होंगे।
सुटिल ने इससे पहले 2011 में फोर्स इंडिया की तरफ से फार्मूला वन में भाग लिया था उन्हें पिछले साल हटा दिया गया था। उनकी जगह निको हल्केनबर्ग को लिया गया जो अब सौबर से जुड़ गए हैं। सुटिल का 2013 का सत्र फोर्स इंडिया की तरफ से पांचवां और फार्मूला वन में कुल छठा सत्र होगा। यह जर्मन ड्राइवर इस सप्ताह बार्सिलोना में शुक्रवार और शनिवार को परीक्षण में भाग लेगा। पाल डि रेस्टा रविवार को ट्रैक पर उतरेंगे। (एजेंसी)
First Published: Thursday, February 28, 2013, 19:19