फिरोजशाह कोटला में दर्शकों ने मनाया सुपर संडे

फिरोजशाह कोटला में दर्शकों ने मनाया सुपर संडे

 फिरोजशाह कोटला में दर्शकों ने मनाया सुपर संडेनई दिल्ली : फिरोजशाह कोटला मैदान पर भारत और आस्ट्रेलिया के बीच जारी चौथे टेस्ट मैच का लुत्फ लेने के लिए लगभग 30 हजार दर्शक पहुंचे। इस दिन दर्शकों ने भारतीय टीम की गेंदबाजी का भरपूर लुत्फ उठाया और खेल के हर पल का मजा लिया।

शुरुआत के दो दिनों तक दर्शकों की संख्या उत्साहजनक नहीं थी, लेकिन रविवार को छुट्टी होने के कारण अधिक से अधिक संख्या में दर्शकों के पहुंचने की उम्मीद थी। दर्शकों ने भी टेस्ट क्रिकेट के प्रति अपने प्यार को जाहिर किया और अब तक की सबसे बड़ी संख्या में मैच का मजा लेने पहुंचे।

मैच के शुरुआती दिन मैदान में पहुंचे दर्शक `सचिन-सचिन` नारे लगाते देखे गए थे। दर्शकों को अपने इस चहेते खिलाड़ी से इस मैदान पर अपने अंतिम टेस्ट मैच में अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद थी, लेकिन सचिन पहली पारी में मात्र 32 रन बनाकर आउट हुए।

दर्शकों का उत्साह इससे कम नहीं हुआ और जितनी बार क्षेत्ररक्षण के दौरान गेंद सचिन के पास जाती वे जोरदार नारे लगाते। सचिन सम्भवत: कोटला में अपना अंतिम टेस्ट मैच खेल रहे ह, क्योंकि अब अगले डेढ़ साल तक इस मैदान पर कोई टेस्ट मैच नहीं खेला जाना है।

तीसरे दिन भी दर्शकों का सचिन के प्रति प्यार साफ दिख रहा था लेकिन रवींद्र जडेजा ने एक के बाद एक गेंदों पर जैसे ही स्टीवन स्मिथ और मिशेल जानसन का विकेट लिया, दर्शकों का प्यार जडेजा के लिए उमड़ने लगा।

एक छोर पर दर्शक `भारत जीतेगा, आस्ट्रेलिया हारेगा` नारे लगाते देखे गए। तेज धूप ने भी दर्शकों के उत्साह को कम नहीं किया और दिन बीतने के साथ-साथ उनकी संख्या बढ़ती चली गई। दोपहर 12 बजे तक स्टेडियम में 30 हजार के करीब दर्शक पहुंच चुके थे और कइयों का आना जारी था।

खेल के लिहाज से उन लोगों के लिए आस्ट्रेलियाई टीम का दूसरी पारी में भरभराना निराशा की बात थी, जिन्होंने चौथे और पांचवें दिन के लिए टिकट खरीदे थे। इसका कारण यह था कि तीसरे दिन ही खेल के समाप्त होने की सम्भावना नजर आ रही है। (एजेंसी)

First Published: Sunday, March 24, 2013, 12:54

comments powered by Disqus