फीफा रैंकिंग : भारत ने लगाई 24 स्थानों की छलांग

फीफा रैंकिंग : भारत ने लगाई 24 स्थानों की छलांग

फीफा रैंकिंग : भारत ने लगाई 24 स्थानों की छलांगनई दिल्ली : एशियाई फुटबाल परिसंघ (एएफसी) चैलेंज कप में खास प्रदर्शन न करने के बावजूद भी गुरुवार को जारी फीफा रैंकिंग में भारत ने 24 स्थानों की छलांग लगाते हुए 143वीं रैंकिंग हासिल की है। एएफसी चैलेंज कप 2008 की विजेता भारत ने हालांकि अभी एएफसी कप-2014 के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाया है। उसे एएफसी कप में क्वालीफाई करने के लिए दूसरी टीमों पर निर्भर होना पड़ेगा।

वहीं, भारत के पड़ोसी देश अफगानिस्तान ने 48 स्थानों की छलांग लगाते हुए 141वां स्थान हासिल किया है। अफगानिस्तान को श्रीलंका, मंगोलिया के खिलाफ मिली जीत का फायदा मिला है।

श्रीलंका ने 20 स्थानों की छलांग के साथ 173वीं और मंगोलिया ने तीन स्थानों की छलांग लगाते हुए 178वीं रैंकिंग प्राप्त की है। अफगानिस्तान की टीम के पास एएफसी कप-2014 के लिए क्वालीफाई करने का सुनहरा मौका है जबकि फिलीस्तीन और म्यांमार भी इसके लिए क्वालीफाई कर सकते हैं।

फीफा द्वारा गुरुवार को जारी रैंकिंग में थोड़ा बदलाव देखने को मिला है। विश्व चैम्पियन स्पेन पहले स्थान पर बरकरार है जबकि जर्मनी दूसरे और अर्जेटीना तीसरे स्थान पर है। (एजेंसी)

First Published: Thursday, March 14, 2013, 18:00

comments powered by Disqus