फीफा रैंकिग में भारत 168वें स्थान पर

फीफा रैंकिग में भारत 168वें स्थान पर

नई दिल्ली: भारतीय फुटबाल टीम गुरुवार को जारी ताजा फीफा रैंकिंग में एक पायदान के फायदे से 168वें स्थान पर पंहुच गयी। भारतीय फुटबाल टीम ने पिछले महीने लगातार तीसरी बार नेहरू कप खिताब जीता था और उसके रैंकिंग में 114 अंक हैं। विश्व चैम्पियन और यूरो कप 2012 विजेता स्पेन अंक तालिका में 1611 अंक के साथ शीर्ष पर है और पांच बार के फीफा विश्व का विजेता ब्राजील 14वें स्थान पर खिसक गया है।

जर्मनी की टीम 1459 अंक के साथ दूसरे स्थान पर बरकरार है जबकि पुर्तगाल 1259 अंक के साथ तीसरे नंबर पर है। नेहरू कप में भाग लेने वाली टीम अफगानिस्तान की टीम भारत पर दो पायदान के फायदे से 166वें जबकि बांग्लादेश 169वें और पाकिस्तान 177वें स्थान पर है । (एजेंसी)

First Published: Thursday, October 4, 2012, 14:53

comments powered by Disqus