फुटबॉल में बदलाव ला सकते हैं शाहरूख: भूटिया

फुटबॉल में बदलाव ला सकते हैं शाहरूख: भूटिया

कोलकाता : पूर्व भारतीय कप्तान बाईचुंग भूटिया ने आज कहा कि बॉलीवुड स्टार शाहरूख खान के फुटबाल में प्रस्तावित निवेश से देश में इस खेल में काफी बदलाव आ सकता है। आईपीएल पांच की चैंपियन कोलकाता नाइटराइडर्स के सह मालिक शाहरूख आई लीग के सबसे सफल क्लब डेम्पो के 50 प्रतिशत शेयर खरीदने पर बातचीत करने को लेकर चर्चा में हैं।

भूटिया ने कहा, केकेआर की 50 प्रतिशत लोकप्रियता शाहरूख के कारण है। यदि वह फुटबाल में आते हैं तो मुझे लगता है कि सास बहू की धारावाहिक देखने वाले लोग भी फुटबाल देखना शुरू कर देंगे। इससे बहुत बड़ा प्रभाव पड़ेगा। इससे भारतीय फुटबाल पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा। उन्होंने कहा कि यदि शाहरूख डेम्पो के शेयर खरीदते हैं तो जिन संभावित निवेशकों को भारतीय फुटबाल में भविष्य नजर नहीं आ रहा है उनका भी आत्मविश्वास बढ़ेगा।
भूटिया ने कहा, यदि अपनी बात करूं तो मुझे अपनी टीम यूनाईटेड सिक्किम के लिये निवेशक जुटाने के लिये काफी जंग लड़नी पड़ी। इसलिए शाहरूख के फुटबाल में आने से ना सिर्फ डेम्पो बल्कि अन्य को भी फायदा होगा। उन्होंने हल्के फुल्के अंदाज में कहा, यदि शाहरूख डेम्पो में शेयर खरीदते हैं तो उम्मीद है कि सलमान खान यूनाईटेड सिक्किम में अपनी दिलचस्पी दिखाएंगे। (एजेंसी)

First Published: Saturday, June 2, 2012, 21:21

comments powered by Disqus