Last Updated: Monday, March 26, 2012, 04:15
लंदन: मैनचेस्टर सिटी क्लब मौजूदा चैम्पियन मैनचेस्टर युनाइटेड को पीछे छोड़ते हुए इंग्लिश प्रीमियर लीग की तालिक में शीर्ष पर पहुंच गया है। सिटी ने शनिवार को स्ट्रोक सिटी को 1-1 की बराबरी पर रोकते हुए दोबारा शीर्ष पर पहुंचने का श्रेय हासिल किया।
स्ट्रोक सिटी के लिए मैच के एकमात्र गोल इंग्लिश टीम के पूर्व स्ट्राइकर पीटर काउच ने किया लेकिन यायचा टूर ने सिटी के लिए बराबरी का गोल करके स्ट्रोक सिटी की जीत हासिल करने का सपना पूरा नहीं होने दिया।
सोमवार को सिटी का सामना फल्हम से होना है और यदि वह यह मैच जीत जाता है वह युनाइटेड से तीन अंकों का फासला कायम कर लेगा।
एक अन्य मैच में विगान एथलेटिक टीम ने लीवरपूल को 2-1 से हरा दिया। लीवरपूल के लिए अब अपना अस्तित्व बचाना मुश्किल हो गया है क्योंकि इस टीम को बीते सात मैचों में से सिर्फ एक में जीत मिली है। (एजेंसी)
First Published: Monday, March 26, 2012, 09:49