फुटबॉल: सैफ कप पर भारत का कब्जा - Zee News हिंदी

फुटबॉल: सैफ कप पर भारत का कब्जा

नई दिल्ली भारतीय फुटबॉल टीम ने खिताबी मुकाबले में अफगानिस्तान को हराकर सैफ कप टूर्नामेंट जीत ली है। जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में रविवार को खेले गए फाइनल मुकाबले में भारत ने अफगानिस्तान को 4-0 से पराजित किया।

 

इससे पहले, दोनों टीमें पूल वर्ग में आपस में भिड़ चुकी थीं। वह मुकाबला 1-1 से बराबरी पर रहा था। उस मैच में अफगानिस्तान ने पहला गोल किया था जबकि भारत ने बराबरी की थी।

 

भारतीय टीम ने सेमीफाइनल में मालदीव को 3-1 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया था। अफगान टीम पहली बार फाइनल में पहुंची थी। (एजेंसी)

First Published: Sunday, December 11, 2011, 20:53

comments powered by Disqus