Last Updated: Friday, July 20, 2012, 21:25
पेरिस: दो बार की ग्रैंड स्लैम चैम्पियन और विश्व की पूर्व शीर्ष वरीयता प्राप्त महिला टेनिस खिलाड़ी एमेली मॉरेस्मो को फ्रांस की फेड कप टीम का गैर खिलाड़ी कप्तान बनाया गया है। `फेड कप` टूर्नामेंट की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक, मॉरेस्मो को निकोलस एसकूड की जगह यह जिम्मेदारी सौंपी गई है। फ्रेंच टेनिस महासंघ ने गुरुवार को इसकी घोषणा की।
वर्ष 1998 में फेड कप में पदार्पण करने वाली मॉरेस्मो का इस टूर्नामेंट में जीत-हार का रिकॉर्ड 30-9 का है। वर्ष 2003 में फ्रांस ने फेड कप टूर्नामेंट अपने नाम किया था। मॉरेस्मो ने उस वर्ष अपने सभी आठों एकल मुकाबले जीते थे।
मॉरेस्मो विश्व वरीयता एकल रैंकिंग में कुल 39 सप्ताह तक शीर्ष पर रही हैं। 33 वर्षीया मॉरेस्मो ने फ्रांस की ओर से दो बार ओलम्पिक में हिस्सा लिया है। सिडनी में 2000 में आयोजित ओलम्पिक में वह पहले ही दौर में बाहर हो गई थीं जबकि 2004 एथेंस ओलम्पिक में उन्होंने रजत पदक अपने नाम किया था। (एजेंसी)
First Published: Friday, July 20, 2012, 21:25