Last Updated: Saturday, November 12, 2011, 10:26
पेरिस: विश्व के पूर्व शीर्ष वरीयता प्राप्त स्विट्जरलैंड के टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर ने करियर की 800वीं जीत दर्ज कर ली है। फेडरर यह उपलब्धि हासिल करने वाले दुनिया के सातवें खिलाड़ी हैं।
पेरिस मास्टर्स टूर्नामेंट के पुरुषों की एकल स्पर्धा के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में शुक्रवार को फेडरर ने अर्जेंटीना के जुआन मोनाको को 85 मिनट तक चले मैच में 6-3, 7-5 से हराकर यह उपलब्धि हासिल की।
इस जीत के बाद फेडरर उन खिलाड़ियों की सूची में शामिल हो गए हैं जिन्होंने 800 या इससे अधिक मैच जीते हैं। मोनाको के खिलाफ इस वर्ष फेडरर की यह तीसरी जीत है। फेडरर जिमी कॉनर्स के 1,242 मैच जीतने के रिकॉर्ड से 424 मैच पीछे हैं।
इससे पहले, स्टीफन एडबर्ग (806), आंद्रे अगासी (870), जॉन मैकेनरो (875), गुर्लिमो विलास (923), इवान लेंडल (1,071) और जिमी कानर्स (1,242) आठ सौ से अधिक मुकाबले जीत चुके हैं। इस टूर्नामेंट में फेडरर को तीसरी वरीयता दी गई है। पिछले वर्ष इस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंचने वाले फेडरर का इस बार सेमीफाइनल में मुकाबला चेक गणराज्य के थॉमस बेरड्रिक से होगा।
बेरड्रिक ने क्वार्टर फाइनल मुकाबले में ब्रिटेन के एंडी मरे को 4-6, 7-6 (5), 6-4 से शिकस्त देकर अंतिम-4 में जगह बनाई है। (एजेंसी)
First Published: Saturday, November 12, 2011, 19:50