Last Updated: Thursday, June 27, 2013, 12:26

लंदन : विम्बलडन के दूसरे दौर में अप्रत्याशित हार के बाद रोजर फेडरर ने कहा कि अभी उनके भीतर टेनिस के कुछ साल बचे हैं और वह वापसी करेंगे। फेडरर को दुनिया के 116वें नंबर के खिलाड़ी यूक्रेन के सर्जेइ स्टाखोवस्की ने 6-7, 7-6, 7-5, 7-6 से हराया। इसके साथ ही फेडरर का लगातार 36 ग्रैंडस्लैम क्वार्टर फाइनल में पहुंचने का सिलसिला भी टूट गया जो विम्बलडन 2004 से शुरू हुआ था।
स्विटजरलैंड के इस महान खिलाड़ी ने कहा कि दूसरे दौर में हार के बावजूद वह विचलित नहीं हैं। दुनिया के तीसरे नंबर के खिलाड़ी ने कहा कि टेनिस भारी बदलाव के दौर से गुजर रहा है और निचली रैंकिंग वाले खिलाड़ी उन्हें, रफेल नडाल, नोवाक जोकोविच, एंडी मूरे को हरा रहे हैं।
फेडरर ने कहा, ‘मेरे भीतर अभी टेनिस के कुछ साल बाकी है। लगातार 36 बार क्वार्टर फाइनल में पहुंचने के बाद यूं हारना सामान्य है। काश में और आगे तक जा पाता लेकिन मुझे नहीं लगता कि मेरे प्रशंसकों को इस हार का शोक मनाने की जरूरत है।’ सात बार के विम्बलडन चैम्पियन ने कहा, ‘मैं इसे भूलकर आगे बढ़ गया हूं। जहां तक संन्यास का सवाल है तो मैं अभी संन्यास नहीं लेने जा रहा।’ (एजेंसी)
First Published: Thursday, June 27, 2013, 12:26