फोर्स इंडिया में भारी निवेश करने के मूड में विजय माल्या

फोर्स इंडिया में भारी निवेश करने के मूड में विजय माल्या

फोर्स इंडिया में भारी निवेश करने के मूड में विजय माल्यासाओ पाओलो : सहारा फोर्स इंडिया टीम के प्रमुख विजय माल्या ने कहा कि अगले सत्र में अच्छे प्रदर्शन के लिए टीम में पांच करोड़ पाउंड का निवेश किया जाएगा। उन्होंने इस संभावना से भी इंकार नहीं किया कि निको हुल्केनबर्ग के टीम से जाने के बाद एड्रियन सुतिल टीम में वापस आ सकते हैं।

माल्या ने ‘फार्मूला1 डाट काम’ से कहा, ‘हमने हर वर्ष दिखा दिया कि हम बेहतर हो रहे हैं, इसलिए हम अगले सत्र में भी इससे कम की उम्मीद नहीं करते। लेकिन अब समय आ गया है जब हमें निवेश को भी देखना होगा। बोर्ड ने हाल में पांच करोड़ के निवेश को मंजूरी दी है।’ (एजेंसी)

First Published: Thursday, November 22, 2012, 23:53

comments powered by Disqus