फ्री स्टाइल कुश्ती विश्वकप का चैंपियन बना ईरान

फ्री स्टाइल कुश्ती विश्वकप का चैंपियन बना ईरान

फ्री स्टाइल कुश्ती विश्वकप का चैंपियन बना ईरानतेहरान : ईरान ने तेहरान में आयोजित फ्री स्टाइल कुश्ती विश्वकप पर कब्जा जमा लिया है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार यहां के आजादी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में शुक्रवार को खेले गए स्वर्ण पदक मैच में ईरान ने रूस को 6-1 को से हराकर खिताब पर कब्जा कर लिया।

वहीं कांस्य पदक के लिए खेले गए मुकाबले में अमेरिका ने बेलारूस को 6-1 से मात दी।

गौरतलब है कि इससे पहले बुधवार को रूस ने ईरान को हराकर ग्रीको-रोमन खिताब जीता था। (एजेंसी)

First Published: Saturday, February 23, 2013, 16:37

comments powered by Disqus