Last Updated: Monday, June 3, 2013, 21:18

पेरिस : शीर्ष वरीय नोवाक जोकोविच ने सोमवार को यहां जर्मनी के 16वें वरीय फिलिप कोहलश्रेबर को 4-6, 6-3, 6-4, 6-4 से हराकर फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट के पुरुष एकल के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई।
दूसरी तरफ महिला एकल में तीसरी वरीय विक्टोरिया अजारेंका भी तीसरी बार फ्रेंच ओपन के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश करने में सफल रही। अजारेंका ने चौथे दौर के एकतरफा मुकाबले में 2010 की चैम्पियन फ्रांसिस्का शियावोन पर 6-3, 6-0 की आसान जीत दर्ज की।
आस्ट्रेलियाई ओपन चैम्पियन अजारेंका अगले दौर में रूस की 12वीं वरीय मारिया किरीलेंको से भिड़ेंगी जिन्होंने गैरवरीय अमेरिका की बेथानी माटेक सैंड्स को 7-5, 6-4 से हराया।
दूसरी तरफ सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए अब जोकोविच को जर्मनी के ही टामी हास का सामना करना होगा। सत्रह बरस में फ्रेंच ओपन में क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने वाले जर्मनी के पहले खिलाड़ी बने 12वें वरीय हास ने रूस के मिखाइल यूज्नी को सिर्फ 84 मिनट में सीधे सेटों में 6-1, 6-1, 6-3 से हराया।
दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी जोकोविच ने जीत दर्ज करने के बाद कहा, ‘फिलिप के खिलाफ खेलना काफी मुश्किल था क्योंकि वह क्ले कोर्ट का विशेषज्ञ है। पहले सेट के बाद मैं अच्छा खेला इसलिए मैं खुश हूं।’ उन्होंने कहा, ‘हवा चल रही थी लेकिन हालात हम दोनों के लिए समान थे। मुझे सिर्फ सामंजस्य बैठाना था।’ (एजेंसी)
First Published: Monday, June 3, 2013, 21:18