फ्रेंच ओपन के तीसरे दौर में नडाल और शारापोवा

फ्रेंच ओपन के तीसरे दौर में नडाल और शारापोवा

फ्रेंच ओपन के तीसरे दौर में नडाल और शारापोवा पेरिस: सात बार के चैंपियन राफेल नडाल और महिला वर्ग में पिछली बार की विजेता मारिया शारापोवा ने शुक्रवार को फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट के तीसरे दौर में प्रवेश किया। बारिश के कारण नडाल कल कोर्ट पर नहीं उतर पाये। वह स्लोवाकिया के मार्टिन क्लीजान को 4-6, 6-3, 6-3, 6-3 से हराने में सफल रहे। उन्हें अंतिम 16 में जगह बनाने के लिये अब इटली के 27वीं वरीय फैबियो फोगनिनी का सामना करना है।

मौजूदा चैंपियन नडाल ने इस तरह से रोलां गैरां में 55 मैचों में 54वीं जीत दर्ज की। कोर्ट पर काफी ठंड थी और तापमान 12 डिग्री के आसपास था जिसमें नडाल को शुरू में जूझना पड़ा और उन्होंने लगातार दूसरे दौर में शुरुआती सेट गंवाया। लेकिन 11 बार के ग्रैंडस्लैम विजेता ने जल्द ही लय हासिल कर ली तथा अपनी शानदार सर्विस और ग्राउंडस्ट्रोक से बायें हाथ के अन्य खिलाड़ी और दुनिया में 35वें नंबर के क्लीजान को बाहर का रास्ता दिखाया। चौथे सेट में हालांकि नडाल ने दो बार सर्विस गंवायी लेकिन उन्होंने इसका परिणाम पर विपरीत प्रभाव नहीं पड़ने दिया।

नडाल ने कहा, ‘मेरा मुकाबला कड़े प्रतिद्वंद्वी से था जिसने आक्रामक खेल दिखाया। शुरू में मैं काफी रक्षात्मक था लेकिन मैंने सुधार किया और जिस तरह से मैंने मैच का अंत किया उससे मैं खुश हूं।’ उधर, महिला वर्ग में शारापोवा ने कनाडा की किशोरी इयुगेनी बूचार्ड को 6-2, 6-4 से हराकर तीसरे दौर में जगह बनायी।

शारापोवा ने कहा, ‘इस तरह से एक मैच के लिये दोबारा कोर्ट पर उतरना मुश्किल होता है। ऐसे में अच्छी शुरुआत काफी महत्वपूर्ण होती है और मैं मैच का अच्छी तरह से अंत करके खुश हूं।’

शारापोवा अगले दौर में चीन की च्यांग झी से भिड़ेंगी जिन्होंने अमेरिका की मेलेनी ओडिन को 6-3, 6-1 से हराया। महिला वर्ग के अन्य मैचों में रूस की 12वीं वरीय मारिया किरिलेंको और फ्रांस की 13वीं वरीय मारियन बार्तोली ने भी तीसरे दौर में जगह बनाई। पुरुष वर्ग में सातवीं वरीय रिचर्ड गास्केट ने पोलैंड के माइकल प्रिजीसीज्नी को 6-3, 6-3, 6-0 से हराया।

रूस के निकोलेई डेवीडेंको ने भी उज्बेकिस्तान के डेनिस इस्तोमिन पर 6-4, 7-5, 6-2 से सीधे सेटों में जीत दर्ज की लेकिन एक अन्य रूसी खिलाड़ी और 29वीं वरीय मिखाइल यूज्नी को अर्जेंटीना के फ्रेडरिको डेल बोनिस पर 6-3, 6-7, 7-5, 6-4 से जीत दर्ज करने लिये पसीना बहाना पड़ा।

जर्मनी के 12वीं वरीय टोमी हास ने भी अमेरिका के जैक सॉक को 7-6, 6-2, 7-5 से हराकर तीसरे दौर में जगह पक्की की। पोलैंड के 21वीं वरीय जार्जा जानोविच ने दूसरे दौर में हालैंड के रोबिन हास को 6-4, 4-6, 6-4, 6-3 से हराया। (एजेंसी)

First Published: Friday, May 31, 2013, 18:42

comments powered by Disqus