फ्रेंच ओपन के फाइनल में पहुंचे नडाल

फ्रेंच ओपन के फाइनल में पहुंचे नडाल

फ्रेंच ओपन के फाइनल में  पहुंचे नडालपेरिस : दुनिया के दूसरे नंबर के खिलाड़ी रफेल नडाल ने स्पेन के अपने हमवतन डेविड फेरर को सेमीफाइनल में सीधे सेटों में 6-2, 6-2, 6-1 से हराकर फ्रेंच ओपन का सातवां खिताब जीतने वाला पहला खिलाड़ी बनने की ओर मजबूत कदम बढ़ाए हैं।

नडाल को रविवार को होने वाले खिताबी मुकाबले में सर्बिया के शीर्ष वरीय नोवाक जोकोविच और स्विट्जरलैंड के तीसरे वरीय रोजर फेडरर के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से भिड़ना होगा।

पिछले सात साल में छह पुरुष एकल खिताब जीतने वाले दूसरे वरीय नडाल स्पेन के अपने करीबी मित्र फेरर के लिए एक बार फिर पहेली साबित हुए। फेरर 37 बार में पहली बार किसी ग्रैंडस्लैम फाइनल में पहुंचने का दावा पेश कर रहे थे लेकिन नडाल ने उनका सपना तोड़ दिया।

नडाल ने मैच के बाद कहा, मैंने रोलां गैरो पर इस साल संभवत: अपना सर्वश्रेष्ठ मैच खेला। उन्होंने कहा, मुझे डेविड के इस तरह हारने का दुख है। वह टूर पर मेरे सबसे अच्छे दोस्तों में से एक है और क्ले कोर्ट के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक। नडाल ने इससे पहले क्वार्टर फाइनल में अपने ही देश के निकोलस अल्माग्रो को सीधे सेटों में हराकर रोलां गैरो पर 50वीं जीत दर्ज की थी।

स्पेन के इस खिलाड़ी को फ्रेंच ओपन में अबतक सिर्फ एक बार 2009 में स्वीडन के रोबिन सोडरलिंग के हाथों शिकस्त का सामना करना पड़ा है। (एजेंसी)

First Published: Friday, June 8, 2012, 21:35

comments powered by Disqus