फ्रेंच ओपन के फाइनल में हार गई सायना

फ्रेंच ओपन के फाइनल में हार गई सायना

फ्रेंच ओपन के फाइनल में हार गई सायनापेरिस : भारत की शीर्ष वरीयता प्राप्त महिला बैडमिंटन स्टार सायना नेहवाल फ्रांस की राजधानी पेरिस में खेले जा रहे फ्रेंच ओपन टूर्नामेंट के एकल वर्ग के फाइनल में हार गई हैं। विश्व की तीसरी और टूर्नामेंट की शीर्ष वरीयता प्राप्त खिलाड़ी सायना को रविवार को खेले गए खिताबी मुकाबले में जापान की मिनात्सु मितानी ने 21-19, 21-11 से पराजित किया।

मितानी ने यह मैच 39 मिनट में जीता। दोनों खिलाड़ियों के बीच यह चौथी भिड़ंत थी। इससे पहले तीनों मौकों पर सायना ने बाजी मारी थी लेकिन इस बार मितानी ने पिछली सभी हार का हिसाब बराबर करते हुए सायना को लगातार दूसरा खिताब जीतने से रोक दिया। सायना ने लंदन ओलम्पिक में कांस्य पदक जीतने के बाद पहली बार खेलते हुए बीते सप्ताह डेनमार्क ओपन खिताब जीता था। सायना ने मितानी को डेनमार्क ओपन में भी हराया था। (एजेंसी)

First Published: Sunday, October 28, 2012, 22:24

comments powered by Disqus