फ्रेंच ओपन के सेमीफाइनल में पहुंचे पेस-वेसनीना

फ्रेंच ओपन के सेमीफाइनल में पहुंचे पेस-वेसनीना

फ्रेंच ओपन के सेमीफाइनल में पहुंचे पेस-वेसनीनापेरिस : भारत के स्टार खिलाड़ी लिएंडर पेस और रूस की उनकी जोड़ीदार एलेना वेसनीना ने मंगलवार को मैक्स मिर्नयी एवं लिजेल हबर की शीर्ष वरीय जोड़ी को हराकर फ्रेंच ओपन के मिश्रित युगल के सेमीफाइनल में जगह बनाई।

पेस और वेसनीना की पांचवीं वरीय जोड़ी ने उलटफेर करते हुए बेलारूस और अमेरिका की शीर्ष वरीय जोड़ी को एक घंटा और 31 मिनट में 4 . 6, 7 . 5, 10 . 5 से हराकर बाहर का रास्ता दिखाया।

भारत एवं रूस की इस जोड़ी को अगले दौर में मैक्सिको के सेंटियागो गोंजालेस और पोलैंड की क्लाडिया जेन्स इग्नासिक की जोड़ी का सामना करना है जिन्होंने एक अन्य क्वार्टरफाइनल मुकाबले में आस्ट्रेलिया के पाल हेनली और रूस की नताली ग्रेंडिन को 6 . 4, 3 . 6, 10 . 5 से हराया।

पेस और वेसनीना अगर सेमीफाइनल में जीत दर्ज करने में सफल होते हैं तो उन्हें फाइनल में महेश भूपति एवं सानिया मिर्जा की भारत की स्टार जोड़ी का सामना करना पड़ सकता है। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, June 6, 2012, 00:10

comments powered by Disqus