Last Updated: Tuesday, June 5, 2012, 00:43

पेरिस : भारतीय स्टार सानिया मिर्जा और महेश भूपति ने एक साथ दूसरे ग्रैंडस्लैम की ओर कदम बढ़ाते हुए आज यहां फ्रेंच ओपन के मिश्रित युगल में क्वेता पेश्चके और माइक ब्रायन की दूसरी वरीय जोड़ी को हराकर उलटफेर कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
सातवीं वरीय भारतीय जोड़ी ने एक घंटे के अंदर क्ले कोर्ट मेजर में क्वार्टरफाइनल मैच में चेक गणराज्य और अमेरिकी जोड़ी को 6-2 , 6-3 से पराजित किया।
भारतीय जोड़ी ने सभी चारों ब्रेकप्वाइंट बचाने के साथ खुद को मिले पांच मौकों में से चार को अंक में तब्दील किया। वर्ष 2010 आस्ट्रेलियाई ओपन के विजेता भूपति और सानिया को अब गालिना वोस्कोबोएवा और डेनियल ब्रैसियाली तथा नूरिया लागोस्टेरा और ओलिवर मराच के बीच होने वाले क्वार्टरफाइनल मैच के विजेता का इंतजार करना होगा।
भारत के लिएंडर पेस भी अपनी रूसी जोड़ीदार एलीना वेसनीना के साथ अंतिम आठ में शीर्ष वरीय लिजेल हुबेर और मैक्स मिर्नयी की जोड़ी से भिड़ेंगे। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, June 5, 2012, 00:43