Last Updated: Sunday, June 10, 2012, 10:02

पेरिस : नोवाक जोकोविच और रफेल नडाल आज फ्रेंच ओपन खिताब के लिए आमने-सामने होंगे। दोनों के बीच यह लगातार चौथा ग्रैंडस्लैम फाइनल है जो एक रिकार्ड है।
दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी जोकोविच यदि जीतते हैं तो जोकोविच 43 साल में पहले और टेनिस के इतिहास में तीसरे खिलाड़ी हो जाएंगे जिसके नाम एक ही समय में चारों ग्रैंडस्लैम खिताब हैं।
वहीं नडाल जीत जाते हैं तो वह सात फ्रेंच ओपन अपने नाम करने वाले पहले खिलाड़ी होंगे। फिलहाल वह स्वीडन के ब्योर्न बोर्ग के साथ छह खिताब के रिकार्ड की बराबरी पर हैं।
रोलां गैरो के बादशाह स्पेन के नडाल ने रिकार्ड 51 जीत दर्ज की है और सिर्फ एक हारे हैं । छह दौर में सिर्फ 35 गेम गंवाकर वह सातवीं बार फाइनल में पहुंचे हैं और खिताब के प्रबल दावेदार हैं ।
सेमीफाइनल में रोजर फेडरर को हराने वाले शीर्ष वरीयता प्राप्त जोकोविच ने कहा, यह अलग सतह है और हालात अलग हैं । नडाल फ्रेंच ओपन में हमेशा अच्छा खेलता है और कल भी अच्छा खेलेगा। मुझे उसे हराने के लिए सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा। (एजेंसी)
First Published: Sunday, June 10, 2012, 10:02