Last Updated: Friday, June 7, 2013, 22:26

पेरिस : गत चैम्पियन रफेल नडाल ने आज यहां सेमीफाइनल में दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी नोवाक जोकोविच को पांच सेट तक चले रोमांचक सेमीफाइनल मुकाबले में 6-4, 3-6, 6-1, 6-7, 9-7 से हराकर ऐतिहासिक आठवें फ्रेंच ओपन खिताब की ओर कदम बढ़ाए।
नडाल ने पुरुष एकल सेमीफाइनल में चौथे सेट में दो बार बढ़त गंवाने के साथ सेट भी गंवाया। उन्होंने हालांकि पांचवें और निर्णायक सेट में 2-4 से पिछड़ने के बाद जोरदार वापसी करते हुए दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी जोकोविच को चार घंटे 37 मिनट तक चले मुकाबले में हराकर बाहर का रास्ता दिखा दिया। जोकोविच ने निर्णायक सेट में 7-8 के स्कोर पर बिना कोई अंक बनाए ही अपनी सर्विस गंवा दी और इसके साथ टूर्नामेंट से बाहर हो गए।
एक ही ग्रैंडस्लैम को आठवीं बार जीतने वाला पहला खिलाड़ी बनने के लिए चुनौती पेश कर रहे स्पेन के 27वें तीसरे वरीय नडाल रविवार को होने वाले फाइनल में स्थानीय खिलाड़ी जो विल्फ्रेड सोंगा या स्पेन के अपने हमवतन डेविड फेरर से भिड़ेंगे। इन दोनों के बीच दूसरा सेमीफाइनल आज ही खेला जाएगा। (एजेंसी)
First Published: Friday, June 7, 2013, 22:21