Last Updated: Friday, May 31, 2013, 12:45

पेरिस : दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने बारिश के लगातार खलल के बावजूद गुरुवार को यहां सीधे सेटों में जीत दर्ज करके फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट के तीसरे दौर में प्रवेश किया लेकिन पूर्व चैंपियन लि ना को हार झेलनी पड़ी। जोकोविच ने अर्जेंटीना के गाइडो पेला को 6-2, 6-0, 6-2 से हराया।
बारिश के कारण बीच में खिलाड़ियों को कोर्ट भी छोड़ना पड़ा लेकिन इससे जोकोविच प्रभावित नहीं हुए। उन्होंने अपनी तीखी सर्विस और तेज तर्रार रिटर्न से अपने अनुभवहीन प्रतिद्वंद्वी को एक घंटे 26 मिनट में पराजित किया। उन्होंने 30 विनर जमाये और छह बार पेला की सर्विस तोड़ी।
उन्होंने पेला के डबल फाल्ट पर तीसरे ब्रेक प्वाइंट पर जीत दर्ज की। अब तक फ्रेंच ओपन को छोड़कर बाकी सभी टूर्नामेंट जीतने वाले सर्बियाई खिलाड़ी जोकोविच अंतिम सोलह में जगह बनाने के लिये बुल्गारिया के ग्रिगोर दिमित्रोव से भिड़ेंगे जिन्होंने फ्रांस के लुकास पोउली को 6-1, 7-6, 6-1 से हराया।
इस बीच महिलाओं के वर्ग में चीन की लि ना दूसरे दौर में बारिश से बुरी तरह प्रभावित मैच में अमेरिका की बेथानी माटेक सैंड्स से 5-7, 6-3, 6-2 से हार गयी। फ्रेंच ओपन में यह पहला अवसर है जबकि 2011 की चैंपियन लि ना को इतनी जल्दी बाहर का रास्ता देखना पड़ा। इस तरह से उनकी लगातार दूसरे ग्रैंडस्लैम के फाइनल में पहुंचने की उम्मीदें टूट गयी। वह जनवरी में आस्ट्रेलियाई ओपन के फाइनल में पहुंची थी।
पूर्व फाइनलिस्ट सामंता स्टोसुर और तीन बार सेमीफाइनल में जगह बनाने वाली येलेना यांकोविच भी तीसरे दौर में पहुंच गयी हैं। नौवीं वरीयता प्राप्त स्टोसुर ने फ्रांस की क्रिस्टीना मलादेनोविच को सीधे सेटों में 6-4, 6-3 से हराया। अमेरिकी ओपन 2011 की चैंपियन स्टोसुर अंतिम सोलह में जगह बनाने के लिये अब 18वीं वरीय यांकोविच से भिड़ेगी। इससे पहले 2007, 2008 और 2010 में सेमीफाइनल में जगह बनाने वाली यांकोविच ने स्पेन की गारबाइन मुगुरूजा को 6-3, 6-0 से हराया। चीन की च्यांग झी भी अमेरिका की मेलिनी आडिन को हराकर तीसरे दौर में पहुंच गयी है।
पिछले साल क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने वाली कजाखस्तान की यारोस्लावा श्वेदोवा को अर्जेंटीना की क्वालीफायर पाउला ओमाचिया ने 6-4, 7-6 से बाहर का रास्ता दिखा दिया। ओमाचिया तीसरे दौर में माटेक सैंड्स से भिड़ेगी। पुरुष वर्ग में जापान के केई निशिकोरी ने स्लोवाकिया के ग्र्रेगा जेमिला को 6-1, 5-7, 6-1, 6-4 से हराया।
जर्मनी के 16वीं वरीय फिलिप कोलश्राइबर अपने प्रतिंद्वंद्वी ताइवान के लु येन सुन के टखने की चोट के कारण हटने से कोर्ट पर उतरे बिना ही तीसरे दौर में पहुंच गये। (एजेंसी)
First Published: Friday, May 31, 2013, 12:45