Last Updated: Saturday, June 2, 2012, 21:10
पेरिस : लिएंडर पेस की लंदन ओलंपिक के मद्देनजर अपनी रैंकिंग मजबूत करने की कोशिशों को आज तब करारा झटका लगा जब भारत का यह दिग्गज टेनिस स्टार फ्रेंच ओपन के पुरुष युगल में दूसरे दौर में हारकर बाहर हो गया। पेस और ऑस्ट्रिया के अलेक्सांद्र पेया की सातवीं वरीयता प्राप्त जोड़ी रूस के मिखल एल्गिन और उज्बेकिस्तान के डेनिस एस्तोमिन से सीधे सेटों में 4-6, 1-6 से हार गयी।
इससे इस ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट के पुरुष युगल में भारतीय चुनौती भी समाप्त हो गयी। महेश भूपति और रोहन बोपन्ना पहले ही हारकर बाहर हो गये थे। पेस की उम्मीदें अब मिश्रित युगल पर टिकी हैं जिसमें उन्होंने रूस की इलेना वेसनिना के साथ जोड़ी बनायी है। उन्हें दूसरे दौर में मैथिल्डे जानसन और मार्क गिक्वेल का सामना करना है। एटीपी युगल रैंकिंग में पेस अभी सातवें स्थान पर काबिज हैं।
ओलंपिक में सीधे प्रवेश पाने के लिये 11 जून की समयसीमा तक शीर्ष दस में बने रहना जरूरी हैं। यदि वे इसमें सफल रहते हैं तो उन्हें सीधा प्रवेश मिलने के अलावा अपना जोड़ीदार चुनने की भी छूट होगी। भूपति और बोपन्ना रैंकिंग में शीर्ष दस में शामिल नहीं हैं और पहले दौर में बाहर हो जाने से उनका रैंकिंग में सुधार की उम्मीदों को करारा झटका लगा है। (एजेंसी)
First Published: Saturday, June 2, 2012, 21:10