Last Updated: Sunday, June 3, 2012, 09:41

पेरिस : भारत के टेनिस खिलाड़ी लिएंडर पेस और रूस की एलीना वेस्नीना की जोड़ी वर्ष के दूसरे ग्रैंड स्लैम फ्रेंच ओपन के मिश्रित युगल स्पर्धा के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर गई है। पेस और वेस्नीना की पांचवीं वरीयता प्राप्त जोड़ी ने शनिवार को खेले गए प्री-क्वार्टर फाइनल मुकाबले में फ्रांस की माथिल्डे जोहांसन और मार्क गिस्क्वेल की जोड़ी को 6-2, 6-0 से हराया।
उल्लेखनीय है कि मिश्रित युगल में महेश भूपति और सानिया मिर्जा से भी काफी उम्मीदे हैं। युगल स्पर्धा में भारतीय चुनौती खत्म हो गई है। पेस और आस्ट्रिया के एलेक्जेंडर पेया की जोड़ी और महेश भूपति तथा रोहन बोपन्ना की जोड़ी हारकर युगल स्पर्धा से बाहर हो गई है।
इसके अलावा महिला युगल वर्ग में सानिया मिर्जा और अमेरिका की बेथानी माटेक सैंड्स की जोड़ी को पहले ही दौर में हार का मुंह देखना पड़ा था। वहीं मिश्रित युगल में बोपन्ना और अमेरिका की लीसा रेमंड की जोड़ी को पहले ही दौर में शिकस्त झेलनी पड़ी थी। (एजेंसी)
First Published: Sunday, June 3, 2012, 09:41