Last Updated: Saturday, October 27, 2012, 10:04

पेरिस : लंदन ओलम्पिक की कांस्य पदक विजेता भारतीय स्टार खिलाड़ी सायना नेहवाल फ्रेंच ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश कर गई हैं। शुक्रवार को खेले गए महिलाओं की एकल स्पर्धा के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में टूर्नामेंट की शीर्ष वरीयता प्राप्त सायना ने थाईलैंड की रतचानोक इंतानोन को 42 मिनट तक चले मुकाबले में 22-20, 22-20 से पराजित किया।
सेमीफाइनल में सायना का मुकाबला जर्मनी की जूलियाने शेंक से होगा, जिसे उन्होंने हाल में डेनमार्क ओपन के फाइनल में हराकर खिताब पर कब्जा किया था। सायना ने गुरुवार को दूसरे दौर के मुकाबले में थाइलैंड की सपसिरी तेरातनाचई को 21-16, 21- 13 से पराजित कर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया था। इससे पहले उन्होंने पहले दौर के मुकाबले में चीन की ली हान को 21-11, 16-21, 21-19 से पराजित किया था। (एजेंसी)
First Published: Saturday, October 27, 2012, 10:04