Last Updated: Thursday, May 31, 2012, 14:59

पेरिस : भारत के लिएंडर पेस और रूस की एलीना वेस्नीना तथा महेश भूपति और सानिया मिर्जा की जोड़ी वर्ष के दूसरे ग्रैंड स्लैम फ्रेंच ओपन की मिश्रित युगल स्पर्धा के दूसरे दौर में प्रवेश कर गई है। पेस और वेस्नीना की पांचवीं वरीयता प्राप्त जोड़ी ने मिश्रित युगल के स्पर्धा के पहले दौर के मुकाबले में चेक गणराज्य की लूसी हराडेका तथा फ्रांटिसेक सेरमक की जोड़ी को सीधे सेटों में 6-1, 6-1 से पराजित किया।
भूपति और सानिया की सातवीं वरीयता प्राप्त जोड़ी ने पहले दौर के मुकाबले में अमेरिका की राक्वेल कोप्स-जोंस और एरिक बुटारेक की जोड़ी को 6-2, 6-4 से शिकस्त दी।
उल्लेखनीय है कि वर्ष 2009 में भूपति और सानिया की जोड़ी ने आस्ट्रेलियन ओपन मिश्रित युगल खिताब अपने नाम किया था। (एजेंसी)
First Published: Thursday, May 31, 2012, 14:59