Last Updated: Sunday, June 10, 2012, 09:43

पेरिस : मैक्स मिरनई और डेनियल नेस्टर की जोड़ी ने फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट के पुरुष युगल वर्ग का फाइनल मुकाबला जीतकर खिताब पर कब्जा किया।
मिरनई और नेस्टर की जोड़ी ने बॉब ब्रायन और माइक ब्रायन की अमेरिकी जोड़ी को सीधे सेटों में 6-4, 6-4 से हराया। इससे पहले रूस की मारिया शारापोवा ने महिला एकल वर्ग के एकतरफा फाइनल में इटली की सारा एरानी को सीधे सेटों में 6-3, 6-2 से हराकर फ्रेंच ओपन महिला एकल का खिताब अपने नाम किया। (एजेंसी)
First Published: Sunday, June 10, 2012, 09:43