फ्रेंच ओपन में सानिया का सफर हुआ समाप्त

फ्रेंच ओपन में सानिया का सफर हुआ समाप्त

फ्रेंच ओपन में सानिया का सफर हुआ समाप्त पेरिस : भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा का मंगलवार को यहां महिला युगल के तीसरे दौर में हारने के साथ ही इस साल फ्रेंच ओपन में सफर भी समाप्त हो गया।

सानिया और अमेरिका की बेथानी माटेक सैंड्स की सातवीं वरीयता प्राप्त जोड़ी ने तब मैच से हटने का फैसला किया जबकि वह रूस की अनस्तेसिया पावलीचेनकोवा और चेक गणराज्य की लूसी सैफरोवा की जोड़ी से पहला सेट 6-7 से गंवाने के बाद दूसरे सेट में 5-3 से आगे चल रही थी। भारत और अमेरिकी खिलाड़ी को मैच में 12 बार ब्रेक प्वाइंट का मौका मिला जिसमें छह बार वह अंक हासिल करने में सफल रही।

इस बीच हालांकि उनका अपनी सर्विस पर नियंत्रण नहीं रहा। उन्होंने पांच बार अपनी सर्विस भी गंवायी। सानिया और बेथानी ने इससे पहले दूसरे दौर में अमेरिका की लौरेन डेविस और मेगान मूल्टन लेवी को 1-6, 6-3, 6-0 से हराया था। सानिया मिश्रित युगल से पहले ही बाहर हो चुकी है।

अपने नये स्वीडिश जोड़ीदार राबर्ट लिंडस्टेट के साथ शीर्ष वरीय जोड़ी के रूप में खेलते हुए वह ऐसाम उल हक कुरैशी और कारा ब्लैक की जोड़ी से हार गई थी। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, June 4, 2013, 19:58

comments powered by Disqus