Last Updated: Saturday, June 8, 2013, 21:10

पेरिस : सेरेना विलियम्स ने महिला एकल के फाइनल में शनिवार को यहां गत चैम्पियन मारिया शारापोवा को 6-4, 6-4 से हराकर दूसरी बार फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट का खिताब जीत लिया।
अमेरिका की सेरेना ने इसके साथ ही अपने ग्रैंडस्लैम खिताबों की संख्या को 16 तक पहुंचाया। यह 31 वर्षीय खिलाड़ी ओपन युग में रोलां गैरो पर सबसे उम्रदराज महिला चैम्पियन बनी। वर्ष 2002 में अपना पहला फ्रेंच ओपन खिताब जीतने वाली सेरेना ने तब फाइनल में अपनी बहन वीनस को हराया था।
सेरेना ने इसके साथ महिला एकल में अपना दबदबा बरकरार रखा है। उन्होंने पिछले चार में से तीन ग्रैंडस्लैम खिताब जीते हैं। यह अमेरिकी खिलाड़ी विंबलडन, अमेरिकी ओपन और फ्रेंच ओपन का खिताब जीतने में सफल रही जबकि आस्ट्रेलियाई ओपन के क्वार्टर फाइनल में पहुंची।
दूसरी तरफ शारापोवा एक बार फिर सेरेना नाम की पहेली का हल ढूढंने में विफल रही। इस अमेरिकी के खिलाफ शारापोवा की यह लगातार 10वीं हार है। शारापोवा 2004 में मात्र 17 बरस की उम्र में विंबलडन फाइनल और डब्ल्यूटीए चैम्पियनशिप में सेरेना को हराने के बाद इस अमेरिकी खिलाड़ी को कभी नहीं हरा पाई हैं।
वर्ष 2005 से यह पहला फ्रेंच ओपन महिला फाइनल है जिसमें शीर्ष वरीयता प्राप्त दो खिलाड़ी हिस्सा ले रही थी। (एजेंसी)
First Published: Saturday, June 8, 2013, 21:10