Last Updated: Sunday, June 2, 2013, 17:36

पेरिस : सानिया मिर्जा और बेथानी माटेक सैंड्स की भारतीय-अमेरिकी जोड़ी ने फ्रेंच ओपन के महिला युगल के पहले दौर में शनिवार को एलीज कोर्नेट तथा वर्जीनी रैजानो की फ्रांसीसी जोड़ी को 6-3, 6-4 से हराकर दूसरे दौर में प्रवेश किया।
सानिया-बेथानी की सातवीं वरीयता प्राप्त जोड़ी ने फ्रांसीसी जोड़ी को एक घंटा 28 मिनट तक चले मुकाबले में मात दी। पूरे मुकाबले के दौरान दोनों ही तरफ से एक-दूसरे की सर्विस लगातार ब्रेक की जाती रही और सानिया-बेथानी की जोड़ी ने फ्रांसीसी जोड़ी से एक बार अधिक उनकी सर्विस तोड़ी।
इससे पहले अपने अमेरिकी साथी के साथ मिश्रित युगल में हार का सामना करने वाली सानिया ने इस मुकाबले के दौरान फ्रांसीसी प्रतिद्वंद्वियों की सर्विस पांच बार तोड़ी। सानिया-बेथानी का फ्रेंच ओपन के दूसरे दौर में गैर वरीय अमेरिकी जोड़ी लॉरेन डेविस तथा मेगन मौल्टन-लेवी से मुकाबला होगा। (एजेंसी)
First Published: Sunday, June 2, 2013, 17:36