Last Updated: Thursday, May 31, 2012, 14:53
पेरिस : सात बार की ग्रैंड स्लैम चैम्पियन अमेरिका की महिला टेनिस खिलाड़ी वीनस विलियम्स को वर्ष के दूसरे ग्रैंड स्लैम फ्रेंच ओपन की एकल स्पर्धा के दूसरे दौर में हार का सामना करना पड़ा है।
टूर्नामेंट की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक, बुधवार देर रात खेले गए महिलाओं की एकल स्पर्धा के दूसरे दौर के मुकाबले में विश्व की तीसरी वरीयता प्राप्त पोलैंड की एगनिस्का रद्वांस्का ने विश्व की पूर्व शीर्ष व टूर्नामेंट की गैर वरीयता प्राप्त वीनस को 6-2, 6-3 से पराजित किया।
इससे पहले, वीनस की छोटी बहन सेरेना विलियम्स को मंगलवार को पहले दौर के मुकाबले में फ्रांस की वर्जिनी रजानो ने 4-6, 7-6(7-5), 6-3 से पराजित किया था। (एजेंसी)
First Published: Thursday, May 31, 2012, 14:53