फ्रेंच ओपन: सोमदेव दूसरे दौर में, फेडरर से भिड़ंत

फ्रेंच ओपन: सोमदेव दूसरे दौर में, फेडरर से भिड़ंत

फ्रेंच ओपन: सोमदेव दूसरे दौर में, फेडरर से भिड़ंतपेरिस : भारतीय टेनिस स्टार सोमदेव देववर्मन ने अपनी अच्छी फार्म बरकरार रखते हुए आज यहां सीधे सेटों में जीत दर्ज करके फ्रेंच ओपन के दूसरे दौर में जगह बनायी जहां उन्हें रोजर फेडरर की कड़ी चुनौती का सामना करना होगा।

क्वालीफायर के जरिये मुख्य ड्रा में जगह बनाने वाले सोमदेव ने पुरुष एकल के कोर्ट छह पर खेले गये मैच में स्पेन के डेनियल मुनोज डि ला नावा को दो घंटे 38 मिनट तक चले मैच में 6-3, 6-3, 7-5 से हराया। सोमदेव तीसरी बार फ्रेंच ओपन में खेल रहे हैं लेकिन वह पहली बार दूसरे दौर में पहुंचने में सफल रहे। सोमदेव के लिये हालांकि दूसरे दौर से आगे बढ़ना बड़ी चुनौती होगी क्योंकि उन्हें 17 बार के ग्रैंडस्लैम चैंपियन और दूसरी वरीयता प्राप्त फेडरर से भिड़ना है जिन्होंने पहले दौर में स्पेन के क्वालीफायर पाब्लो कारेनो बस्टा पर 6-2, 6-2, 6-3 से जीत दर्ज की।

भारतीय खिलाड़ी ने शुरू से ही अपने स्पेनिश प्रतिद्वंद्वी पर हावी होने की रणनीति अपनायी। उन्होंने पहले सेट के आठवें गेम में ब्रेक प्वाइंट लेकर 5-3 की बढ़त बनायी। सोमदेव ने नौवें गेम में दो ब्रेक प्वाइंट बचाये और लगातार चार अंक बनाकर 45 मिनट में पहला सेट अपने नाम किया।

सोमदेव के लिये तीसरे सेट की शुरूआत अच्छी नहीं रही और उन्होंने पहले गेम में ही अपनी सर्विस गंवा दी। स्पेनिश खिलाड़ी ने नौवें गेम तक बढ़त बरकरार रखी लेकिन सोमदेव ने अपने करारे शाट से उन्हें बैकफुट पर भेजने में कसर नहीं छोड़ी तथा दसवें गेम में ब्रेक प्वाइंट लेकर स्कोर 5-5 से बराबर कर दिया। भारतीय खिलाड़ी ने इसके बाद 12वें गेम में दूसरे मैच प्वाइंट पर जीत दर्ज की। (एजेंसी)

First Published: Sunday, May 26, 2013, 23:24

comments powered by Disqus