Last Updated: Friday, March 15, 2013, 23:23

नई दिल्ली: पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर को लगता है कि डंकन फ्लैचर भाग्यशाली हैं जो उनका अनुबंध बढ़ाया
गया क्योंकि कोई भी भारतीय कोच दस टेस्ट मैच हारने के बाद अपने पद पर नहीं रह पाता।
उन्होंने कहा, ‘यदि वह भारतीय होते तो संभवत: उनका कार्यकाल नहीं बढ़ाया जाता। पहले भी ऐसा देखा गया है कि जब भी भारतीय कोच किसी श्रृंखला में अच्छा परिणाम देने में नाकाम रहा तब उसे हटा दिया गया।’
गावस्कर ने एक समाचार चैनल से कहा, ‘ उनके (फ्लैचर) कार्यकाल के दौरान भारत को आस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के हाथों करारी हार झेलनी पड़ी। भारत विश्व चैंपियन होने के बावजूद एशिया कप नहीं जीत पाया। भारत उनके कार्यकाल में कोई खिताब नहीं जीता। भारत टी-20 विश्व कप के नाकआउट चरण तक क्वालीफाई नहीं कर पाया।’
गावस्कर ने कहा कि अब उनका कार्यकाल बढ़ा दिया गया है। अब फ्लैचर का समर्थन करना महत्वपूर्ण है क्योंकि ‘भारतीय क्रिकेट किसी एक व्यक्ति से बड़ा है।’
उन्होंने कहा,‘उन्हें गुड लक। उम्मीद है कि वह अपना रिकार्ड सुधारने की कोशिश करेंगे। जब टीम का चयन हो जाता है तब टिप्पणी करना सही नहीं होता है। इससे खिलाड़ियों का मनोबल गिरता है। चयन से पहले कोई भी बहस कर सकता है। चयन के बाद टीम का समर्थन करना जरूरी होता है। अब उनका कार्यकाल बढ़ गया है तो हमें उनका समर्थन करना चाहिए।’
गावस्कर ने कहा, ‘उन्हें अगले विश्व कप तक बनाये रखना ही अच्छा होता क्योंकि नये कोच के लिये विश्व कप से पहले एक साल में सकारात्मक बदलाव करने मुश्किल होंगे।’ (एजेंसी)
First Published: Friday, March 15, 2013, 23:23