बतौर बल्लेबाज अभी खत्म नहीं हुआ हूं : पोलार्ड

बतौर बल्लेबाज अभी खत्म नहीं हुआ हूं : पोलार्ड

बतौर बल्लेबाज अभी खत्म नहीं हुआ हूं : पोलार्डचेन्नई : चेन्नई सुपर किंग्स पर आईपीएल मैच में नौ रन से मिली जीत के नायक मुंबई इंडियंस के हरफनमौला कीरोन पोलार्ड ने कहा कि वह बतौर बल्लेबाज खत्म नहीं हुए हैं लेकिन टीम की जरूरत के अनुसार खेलने में विश्वास करते हैं ।

सिर्फ 38 गेंद में 57 रन बनाकर मुंबई को सम्मानजनक स्कोर देने वाले पोलार्ड ने कहा ,‘‘ मैं बतौर बल्लेबाज खत्म नहीं हुआ हूं लेकिन मैं टीम की जरूरत के हिसाब से खेलने की कोशिश करता हूं। मैने हरभजन से कहा था कि स्ट्राइक रोटेट करके साझेदारी बनानी होगी ।’’ उन्होंने कहा,‘‘ मैने धोनी को ओवर फेंकने के बाद काफी राहत महसूस की । मैं खेल के हर विभाग में योगदान देना चाहता हूं। आखिरी ओवर में जो मैने कैच लिया, वह अगर गिर गया होता तो हम मैच गंवा देते।’’ वहीं मुंबई के कप्तान रिकी पोंटिंग ने पोलार्ड, हरभजन और अपने गेंदबाजों की तारीफ की।

उन्होंने कहा ,‘‘ पिछले दो मैच काफी रोमांचक रहे और शुक्र है कि हम यह जीते। पोलार्ड और हरभजन की साझेदारी ने हमें ऐसा स्कोर दिया जिसे बचाया जा सके।’’ उन्होंने कहा ,‘‘ आउटफील्ड आम भारतीय मैदानों से बड़ी है जिससे हमें यह स्कोर बचाने में मदद मिली। हमारे गेंदबाजों खासकर स्पिनरों ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया।’’ (एजेंसी)

First Published: Sunday, April 7, 2013, 13:37

comments powered by Disqus