बल्लेबाजी करना आसान काम नहीं था : उन्मुक्त

बल्लेबाजी करना आसान काम नहीं था : उन्मुक्त

टाउंसविल (आस्ट्रेलिया) : आईसीसी अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप के अपने पहले लीग मैच में वेस्टइंडीज से हार के बाद भारतीय टीम के कप्तान उन्मुक्त चंद ने कहा कि टॉनी आयरलैंड स्टेडियम की पिच पर बल्लेबाजी करना आसान नहीं था।

रविवार को खेले गए मुकाबले में वेस्टइंडीज ने भारत को चार विकेट से हरा दिया। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में आठ विकेट पर 166 रन बनाए थे।

वेबसाइट `क्रिक इंफो डॉट कॉम` के मुताबिक उन्मुक्त ने कहा, इस पिच पर गेंद कुछ ज्यादा ही स्विंग हो रही थी। वास्तव में यहां बल्लेबाजी करना आसान नहीं था। हमने इस पिच से जो उम्मीद की थी वैसा यहां कुछ भी नहीं था।

भारतीय टीम अपना अगला मुकाबला जिम्बाब्वे से मंगलवार को खेलेगी। यह मुकाबला भी उपरोक्त स्टेडियम में खेला जाएगा। बकौल उनमुक्त, यह हमारी परीक्षा थी। हमारे लिए पिच पर धर्य के साथ ठहरने की जरूरत थी। बल्ले पर गेंद सही से नहीं आ रही थी। (एजेंसी)

First Published: Monday, August 13, 2012, 11:36

comments powered by Disqus