बल्लेबाजी निखारना चाहते हैं पठान - Zee News हिंदी

बल्लेबाजी निखारना चाहते हैं पठान

नई दिल्ली : एक दिवसीय टीम में शामिल किए गए भारत के इरफान पठान और मनोज तिवारी को अच्छी वापसी की उम्मीद है। ऑस्ट्रेलिया में ट्राई सीरीज के लिए वनडे टीम में दोनों खिलाड़ियों का पर्थ टेस्ट में टीम की थर्मनाक पराजय के बाद चयन किया गया।

 

जहां तिवारी को 2007-08 में अपने वनडे क्रिकेट के पदार्पन के दौरान ब्रिसबेन में ब्रेट ली ने आउट किया था, वहीं पठान ने यादगार पर्थ टेस्ट के दौरान ' मैन ऑफ द मैच ' पुरस्कार हासिल किया था। अब इन दोनों के बाद अगले महीने होने वाली ट्राई सीरीज में अपनी काबिलियत साबित करने का मौका है। मनोज तिवारी ने कहा, 'वेस्टइंडीज के खिलाफ सेंचुरी मेरी शानदार पारी रही और अब मैं काफी परिपक्व हो गया हूं। आईपीएल में खेलने, केकेआर के नेट्स में ब्रेट ली और जेम्स पैटिनसन के खिलाफ प्रैक्टिस करने से निश्चित रूप से मुझे मदद मिली है।'

 

ऑस्ट्रेलिया दोरे के लिए तिवारी ने कहा, 'भारत में कई दौरों से मुझे तैयारियां करने में मदद मिली है। मुझे पूरा भरोसा है कि मैं उछाल भरी पिचों पर अच्छा प्रदर्शन करूंगा।‘ वहीं इरफान पठान का कहना है कि ऑस्ट्रेलिया रवाना होने से पहले वो कुछ प्रैक्टिस मैच खेलना चाहते हैं। जो कि बड़ौदा की ओर से कुछ मैच खेलने की योजना है। वो अपनी बल्लेबाजी को भी निखारने पर ध्यान देना चाहते हैं।  

First Published: Tuesday, January 17, 2012, 11:22

comments powered by Disqus